देहरादून। भाजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि भाजपा अकेली पार्टी है जो काम के आधार पर वौट मांगती है। यह किसी परिवार की पार्टी नहीं है बल्कि पूरे देश के परिवार की पार्टी है। उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से महिलाओं के हित में किये गये कार्यों का भी उल्लेख किया।
नड्ड ने कहा कि इज्जत घर बनवाकर भाजपा सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा का काम किया है अब उन्हें शोच के लिए खेतों में नहीं जाना पड़ता। उज्जवला गैस देकर सरकार ने महिलाओं का बोझ कम किया है। सरकार ने युवाओं सवरोजगार देने की दिशा में भी काम किया है। वन रैंक वन पैंशन देकर सैनिकों का सम्मान किया है। उत्तराखंड में सैन्य धाम बनाकर सैनिकों का सम्मान किया है। उन्होंने डोईवाला सीट से बृजभूषण गैरोला को जीत दिलाकर विकास की गंगा को आगे बढ़ाने का करेंगे।
इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने डोईवाला क्षेत्र में किये गये कार्यों का उल्लेख किया कहा कि गैरोला इस कामों को आगे बढायेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री रमेंश पोखरियाल निशंक ने भी केंद्रय सरकार की ओर से किये जा रहे कार्यों का उल्लेख किया। कहा की गैरोला की जीत डोईवाला को नई ऊंचाई देगी। भाजपा प्रत्याशी बृजभूषण गैरोला ने कहा कि वह विधायक के साथ ही एक भाई के तौर पर भी हमेशा जनता के साथ खड़े रहेंगे। इस मौके पर भाजपा महिला मौर्चा के राष्ट्रय उपाध्यक्ष दिप्ती रावत, राष्ट्रिय प्रवकता नुपूर शर्मा, मेयार सुनिल उनियाल गामा ने भी संभोधित किया। इस मौके पर नैनिताल के पूर्व सांसद बलराज पासी, चारधाम विकास परिशद के उपाध्यक्ष सूरत राम नौटियाल सहित हजारों की संख्य में बालावाला क्षेत्र कि महिलाऐं पुरुष एवं युवा उपस्थित रहे।