
गंगोत्री विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण के समर्थन में आज अनेक लोग कांग्रेस में शामिल हुए। सम्मिलित होने वालों में श्री ५ मंदिर समिति गंगोत्री के पूर्व अध्यक्ष मुकेश सेमवाल जी, भटवाड़ी से गोविंद प्रसाद रतूड़ी, भंगेली से कपिल राणा, नाल्डकठूड भेलाटिपरी से जयपाल रावत और पंजियाला से भाजपा के पन्ना प्रमुख रहे रोशन लाल ने कांग्रेस का दामन थामा।