चकराता। श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में 21 वें राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित पांच दिवसीय उत्तराखंड महोत्सव के अंतिम दिन नारे लेखन, पोस्टर व मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
डॉ संजीव कुमार शर्मा के निर्देशन में आयोजित स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में नमिता रावत ने प्रथम, उदय वर्मा ने द्वितीय एवं कुमारी साक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । डॉ देशराज सिंह के निर्देशन में आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में कुo सुमन खन्ना प्रथम, कुo साक्षी वर्मा द्वितीय तथा कुo सुजाता रावत तृतीय स्थान प्राप्त किया । डॉ नीना शर्मा के निर्देशन में आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता में कुo मनीषा प्रथम स्थान, कुo दीपिका द्वितीय स्थान तथा कुo सुमन खन्ना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्राचार्य प्रोo(डॉ) केo एलo तलवाड़ ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि अवसर मिलने पर प्रतिभाएं निखरती हैं सभी विद्यार्थियों को अध्ययन के साथ-साथ शिक्षणेत्तर गतिविधियों में भी अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करना चाहिए। इस अवसर पर डॉ अरविंद वर्मा, डॉo कुलदीप चौधरी, जितेंद्र दिवाकर सहित शिक्षणेत्तर कर्मचारी व बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।