उत्तरकाशी। राज्य स्थापना सप्ताह पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय क्रीड़ा उत्सव का आयोजन किया गया। इसके तहत वॉलीबॉल एवं फुटबॉल प्रतियोगिता में विज्ञान संकाय नेविजेता एवं कला संकाय उप विजेता रहा। छात्रा वर्ग का हॉकी मैच में कलासंकाय ने बाजी मारी।
21वें राज्य स्थापना दिवस पर साप्ताहिक उत्सव के तहत 11 व 12 अक्टूबर को उत्तरकाशी महाविद्यालय में क्रीड़ा विभाग की ओर से छात्र- छात्राओं के लिए खेलों का आयोजन किया गया।पहले दिन आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विज्ञान संकाय ने कला संकाय को मात देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन बालक वर्ग के फुटबॉल मैच आयोजित किए गए। जिसमें फाइनल में एक बार फिर से साइंस फैकल्टी ने आर्ट्स फैकल्टी को हराकर बाजी मारी। शाम के समय छात्रा वर्ग का हॉकी मैच का आयोजन किया गया जिसमें आर्ट्स फैकल्टी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इन खेलों में विजेता खिलाड़ियों को मैडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
– सभी को शेयर करें