उत्तराखंडराजनीति

विधायक के हस्ताक्षेप के बाद खुला मांजफ-घोल्डाणी मार्ग

भावित हुए ग्रामीणों का मुआवजा भुगतान तत्काल किया जाएगा: पंवार

नई टिहरी। प्रतापनगर के विधायक विजय सिंह पंवार के हस्ताक्षेप के बाद एक सप्ताह से बंद ओण और ढुंगमंदार पट्टी को जोडऩे वाली मांजफ-घोल्डाणी मोटर मार्ग आवागमन के लिए खुल गया है। विधायक ने कहा कि सड़क निर्माण के कारण प्रभावित हुए ग्रामीणों का मुआवजा भुगतान तत्काल किया जाएगा।

मांजफ-घोल्डाणी मोटर मार्ग के निर्माण हेतु मांजफ गांव के जिन ग्रामीणों की भूमि अधिग्रहण की गई थी। उन्हें लोनिवि के ओर से मुआवजा न देने के कारण प्रभावित ग्रामीणों ने एक सप्ताह से मार्ग पर दीवार और गड्डा बना बनाकर यातायात के लिए बंद कर दी थी। जिसके चलते ओण और ढुंगमंदार पट्टी के ग्रामीणों को आवागमन में परेशानियां उठानी पड़ रही थी। ग्रामीणों का आरोपा था, कि लोनिवि ने उनके खेती की रजिस्ट्री अपने नाम पर सड़क तो बना ली। लेकिन लंबे समय बाद भी मुआवजा नहीं दिया है। कई बार मांग करने पर लोनिवि के अधिकारी उनकी समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। बृहस्पतिवार देर सांय विधायक विजय सिंह पंवार लोनिवि के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों के साथ वार्ता कर अधिकारियों को तत्काल मुआवजा भुगतान के निर्देश दिए। कहा कि सरकार ने 35 लाख रुपये फरवरी और 28 लाख की धनराशि मुआवजा भुगतान को सिंतबर माह में दी है। अब शेष धनराशि भी जल्द मुहैया करवाई जाएगी। विधायक और लोनिवि के अधिशासी अभियंता केएस नेगी के आश्वासन पर ग्रामीणों ने मार्ग को यातायात के लिए खोल दिया। विधायक ने मंदार-घोल्डाणी, मांजफ-घोल्डाणी मार्ग पर गड्डा भरान से लेकर अन्य जरूरी कार्यो को तत्काल करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर लोनिवि के सहायक अभियंता मोहन सिंह चौहान, कनिष्ठ अभियंता सुरेश भट्ट, अमीन सुरेंद्र दत्त सेमवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष हर्षमणी सेमवाल, जिला उपाध्यक्ष जयेंद्र सेमवाल, प्रधान मोहन सिंह, गुमान सिंह उपस्थित थे।
—————–
नई टिहरी। कार्यकर्ताओं ने चंबा मंडल के कई बूथों पर पर टिहरी विधायक डा.धन सिंह नेगी के नेतृत्व में घर-घर भाजपा हर घर भाजपा महासंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने कार्यकर्ताओं के घरों में पोस्टर, स्टीकर, पार्टी के झंडे लगाकर केंद्र और राज्य सरकार की जानकारी दी।
विधायक नेगी ने चंबा के व्हीड में आयोजित कार्यक्रम में शिकरत कर ग्रामीणों को भाजपा की रीति नीतियों से अवगत कराया। कहा कि गांव में विधायक निधि से पेयजल योजना, मंदिर निर्माण, महिला मंगल दल को सार्वजनिक उपयोग को वर्तमान देने से लेकर गांव के लिए तीन किलो मीटर सड़क भी स्वीकृत की गई है। इसके बाद विधायक ने कोट, डंडासली में पहुंचकर घर-घर भाजपा, हर घर भाजपा अभियान की जानकारी दी। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर प्रगति कर रहा है। प्रत्येक तीसरे माह किसानों के खाते में दो-दो हजार भेजा जा रही है। इस अवसर पर दुग्ध संघ के अध्यक्ष जगदंबा बेलवाल, मंडल अध्यक्ष धर्म सिंह रावत, प्रधान प्रधान बीना देवी, जगदंबा ममगाईं, ललित सुयाल, विक्रम राणा, बुद्धि सिंह पुंडीर, रविंद्र रावत, बलबीर नेगी, हरि सिंह पुंडीर, चमन कोठारी, सुशील बहुगुणा अनीता कोठारी, जय सिंह सजवाण, रतन सिंह सजवाण, सुधीर बहुगुणा, गोपाल बहुगुणा, महेश कोठारी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button