
उत्तरकाशी। ऑल वेदर चार धाम संघर्ष समिति, उत्तरकाशी की एक बैठक होटल अस्सी गंगा, गंगौरी में आज सम्पन्न हुई। उत्तरकाशी में बड़ेथी चुंगी से गंगोत्री तक डबल लेन सड़क चौड़ीकरण कार्य किया जाना है। BRO द्वारा तेखला पुल से स्युना, सिरोर, हीना तक बायपास सड़क सर्वे किया जा रहा है। जबकि वर्तमान में तेखला पुल से गंगौरी, गनेशपुर, नेताला, हीना तक विद्यमान सड़क को ही राष्ट्रीय राजमार्ग को यथावत रखने व सड़क चौड़ीकरण डबल लेन बनाये जाने के लिये संघर्ष समिति मांग कर रही है। बैठक के बाद संघर्ष समिति मा० विधायक गंगोत्री श्री सुरेश चौहान जी से pwd गेस्ट हाउस में मिला।। विधायक जी को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की गई कि दूसरी तरफ तेखला से स्युना, सिरोर, हीना तक सड़क बनाये जाने पर कोई आपत्ति नही है, बायपास बने लेकिन वर्तमान राष्ट्रीय राजमार्ग को यथावत रखा जाए।। तेखला से गंगौरी, गनेशपुर, नेताला, हीना को डबल लेन सड़क बनाया जाए व राष्ट्रीय राजमार्ग ही यथावत रहे। BRO द्वारा बायपास सड़क बनाये जाने का सर्वे कार्य किया जा रहा है।
मा ० विधायक जी ने आश्वासन दिया है कि दोनों तरफ सड़क बनाये जाने के प्रयास होंगे एवं वर्तमान को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाया जाएगा। इस संबंध में विधायक जी द्वारा सीघ्र जिलाधिकारी, BRO व आम जन के साथ मिलकर बैठक की जाएगी।। बैठक में समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह मटूडा , खुशाल नेगी, राजेन्द्र पंवार, अनुज पंवार bdc मेंबर अगोडा, सुनील नेगी प्रधान गवाणा, संदीप सेमवाल प्रधान संग्राली, प्रताप नेगी प्रधान बगियाल गांव, नरेश चौहान प्रधान पाटा, सुनील राणा प्रधान नाल्ड, देवेन्द्र चौहान सभासद , हंसराज चौहान, बिन्देश कुड़ियाल, विमल राणा, धीरज सेमवाल, राजेश जोशी, हरीश डंगवाल, विजयपाल मखलोगा सहित मौजूद रहे।।