Uncategorized

उत्तराखंडी चित्रगीत “मास्टर जी” का लोकार्पण

उत्तरकाशी : राजकीय इंटर कॉलेज श्रीकालखाल उत्तरकाशी में उत्तराखंडी चित्रगीत “मास्टर जी” का लोकार्पण मसक़बीन यूट्यूब पर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अभिनेत्री कलाकार श्वेता महारा, निर्माता कमल जोशी, निर्देशक सोहन चौहान, अभिनेता कलाकार मुकेश शर्मा घनसाला, सुरक्षा रावत, उद्घोषिका राखी धनाई एवं बाल कलाकार आलोक असवाल, नैतिक असवाल, आरुषि, शिक्षक, छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

शिक्षक और छात्रों के बीच संवाद का ताना-बाना लिए यह गीत उत्तराखंड की प्रसिद्ध मसकबीन स्टूडियो द्वारा तैयार किया गया है। इससे पूर्व सुपरहिट गीत क्रीम पौड़रा, स्याळि रामदेई, हे मधु एवं ढाई हाथे धमेली आदि गीतों का निर्माण इन्हीं के द्वारा किया गया है।

उत्तरकाशी के दुर्गम विद्यालय श्रीकालखाल और ग्राम नैपड़़ में इसका फिल्मांकन किया गया है। कलाकार बच्चों और आगंतुकों ने अपने बचपन एवं शूटिंग के दौरान के अनुभव साझा किए। भोजन माताओं एवं सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

गीत फिल्मांकन के दौरान कार्यशाला का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अभिनय, नृत्य, वेशभूषा, रूप सज्जा एवं तकनीकी पहलुओं की जानकारी प्राप्त की। बच्चों ने अपने अनुभव साझा किए एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम का संचालन राखी धनाई व सुरक्षा रावत ने संयुक्त रूप से किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या रामपति, पीटीए अध्यक्ष हरीश पोखरियाल, माता प्रसाद भट्ट विनोद पोखरियाल, आशीष बिजल्वाण आदि ने अपने विचार रखे एवं सभी का आभार व्यक्त किया। उक्त आयोजन में रमेश बिष्ट, अनिल सेमवाल, राजेश लाल, धीरज असवाल, अंबिका नौटियाल, समीर पोखरियाल, विवेक नौटियाल, सचिन, नैतिक आदि का विशेष योगदान रहा।

विद्यालय परिसर में फूल एवं फल के पौधे भी रोपे गए। कलाकार श्वेता ने बच्चों के साथ अपने सुपरहिट गीतों में नृत्य भी किया। जलपान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button