उत्तराखण्ड शिक्षा विभाग में 32 वर्षों तक अपनी सेवा देने के बाद
साथ ही सेवाकाल में अनेक जिम्मेदारी के पदों पर रह कर सेवा निवृत्त के बाद शिक्षा जगत से जुड़े रहने की लालसा ने सु प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी रास बिहारी बोस सुभारती यूनिवर्सिटी में सेवा देने का सु अवसर मिला l
जनपद उत्तरकाशी के डुंडा ब्लॉक के भेटियारा गांव के प्राथमिक विद्यालय से अपनी शिक्षा दीक्षा शुरू करने वाले श्री प्रजा पति नौटियाल आज यूनिवर्सिटी में एक
महत्व पूर्ण पद पर आसीन होने के बाद अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं l
यूथ के साथ पूर्व से ही रहने का अनुभव रहा है भारत सरकार में नेहरू युवा केन्द्र में डीवाईसी रह कर दो जनपदों का संचालन किया l अनेक संगठनों से भी जुड़ाव रहा है और सामाजिक सरोकारों से हमेशा नाता जोड़ कर समाज सेवा की है l
University में रह कर यूवा ओ के लिए अनेक अवसर तलाशने की हार्दिक कोशिश करते हुए यूनिवर्सिटी को और अधिक विस्तार देने और छात्र छात्राओं को ज्यादा से ज्यादा प्रवेश करवाना साथ ही क्वालिटी एजुकेशन पर विशेष ध्यान देना
हमारी प्रतिबद्धता रहेगी इसके लिए श्री नौटियाल काम कर रहे है l