उत्तराखंडस्वास्थ्य

इन स्थानों पर हुआ नेत्र परीक्षण

एम्स ऋषिकेश व मारवाड़ी महिला संघ ऋषिकेश के संयुक्त तत्वावधान में तपोवन, लक्ष्मणझूला स्थित आनंद धाम में संस्थान के नेत्र रोग विभाग व जिरियाट्रिक मेडिसिन विभाग के सहयोग से नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मरीजों की नेत्र जांच, उपचार परामर्श व जरुरतमंदों को चश्मे वितरित किए गए। इस अवसर पर लोगों को खासतौर से नेत्रदान महादान के प्रति जागरुक किया गया।
एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) मीनू सिंह के मार्गदर्शन में नेत्र रोग विभाग की ओर से आनंद धाम आश्रम, तपोवन में वृहद नेत्र परीक्षण, उपचार एवं नेत्रदान जनजागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।
एम्स अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक व नेत्ररोग विभागाध्यक्ष प्रोफेसर ( डॉ.) संजीव कुमार मित्तल की देखरेख में आयोजित परीक्षण शिविर में संस्थान के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने 92 मरीजों की सघन जांच की व उन्हें अपने नेत्रों की देखभाल के लिए उचित परामर्श दिया। इस दौरान शिविर में 16 जरुरतमंद रोगियों को देहरादून स्थित भट्ट ऑप्टिकल के प्रमुख एच.आर. भट्ट की ओर से चश्मे वितरित किए गए।
शिविर में मौजूद लोगों को नेत्रदान के लिए प्रेरित करते हुए वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टर सरेया वर्मा व आई बैंक मैनेजर महिपाल चौहान ने नेत्रदान को लेकर सामाजिक भ्रांतियों के प्रति जागरुक किया। साथ ही बताया कि इस दान से बढ़कर कोई दूसरा दान नहीं है। उन्होंने नेत्रदान को महादान की संज्ञा देते हुए बताया कि एक व्यक्ति के नेत्रदान के संकल्प से दो लोगों की अंधेरी दुनिया में उजियारा हो सकता है और वह ईश्वर की बनाई हुई रंगबिरंगी दुनिया को देख सकते हैं।

शिविर में एम्स नेत्र विभाग के डॉ. श्रेया वर्मा, डॉ. मानसी पांडे व मेडिसिन के डॉक्टर अनिल, डॉक्टर अनुपम ने मरीजों की सघन जांच की और उन्हें चिकित्सकीय परामर्श दिया। जबकि विभाग के तकनीशियन यश शर्मा, गौतम कुंडलियां, संदीप गुसाईं ने शिविर के आयोजन में सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर ऋषिकेश आई बैंक, एम्स के प्रबंधक एसएनओ महिपाल चौहान व काउंसलर संदीप गुसाईं, मोहन फाउंडेशन के संचित अरोड़ा ने अंग दान के लिए जागरूक किया व लोगों को नेत्रदान महादान का संकल्प दिलाया व उन्हें इसके लिए जागरुक किया। शिविर में 23 लोगों ने नेत्रदान का संकल्पपत्र भी भरा।

इस अवसर पर आनंद धाम आश्रम तपोवन के महंत स्वामी अमृत प्रकाश, मारवाड़ी महिला संघ की अध्यक्ष नूतन अग्रवाल आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button