नेहरू युवा केंद्र ने मनाया युवा उत्सव
नेहरू युवा केंद्र द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत युवा उत्सव 2023 का आयोजन किया गया। युवा महोत्सव में लगभग 200 युवाओं युवतियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
जिला प्रेक्षागृह में आयोजित युवा उत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान व विशिष्ठ अतिथि गौरव कुमार मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दीपप्रज्वलित कर किया गया। विधायक सुरेश चौहान ने सभी उपस्थित दर्शकों और प्रतिभागियों को पंच प्रण शपथ दिलवाई तथा युवाओं को राष्ट्र की प्रगति में बढ़ चढ़ हिस्सेदारी निभाने का आव्हान किया।
युवा उत्सव में पंच प्रण पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं काव्य पाठ, भाषण , मोबाइल फोटोग्राफी, चित्रकला व सांस्कृतिक मैं भाग ले कर क्रमश हरि ओम असवाल, स्वाति नौटियाल , अंकित ममगाई, सुशांत बधाणी एवम रा उत्कृष्ट बालिका इंटर कालेज उत्तरकाशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।प्रथम , द्वितीय , तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। निर्णायक के रूप में डॉ अनिल नौटियाल , शैलेंद्र नौटियाल , आनंद प्रकाश , नरेश भट्ट , आशुतोष डंगवाल , आशुतोष उनियाल , आशुतोष पश्चिमी, साधना जोशी , डॉ मधु , मुकुल बडोनी , संजय शाह, दीपक भंडारी , जगन्नाथ सेमवाल , यशकांत नौटियाल रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में नेहरू युवा केंद्र के स्वयं सेवी देवेंद्र, सुरेंद्र , शिवम , अंजली , दीपिका व आशीष का महत्पूर्ण योगदान रहा कार्यक्रम के अंत में जिला युवा अधिकारी अविनाश कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथि निर्णायक मंडल उपस्थित दर्शकों व सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया तथा बताया कि प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर प्रतिभाग करने का मोका मिलेगा ।