उत्तराखंडशिक्षा

नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों को दिखाए जा रहे नए प्रयोग

लिटिल स्टार सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढालवाला ऋषिकेश में नई शिक्षा नीति के अनुसार ” शिक्षा सप्ताह” कक्षा 1 से 12 तक अपर निदेशक एसo सीo ईo आरo टी o उत्तराखण्ड आदेशानुसार 22 जुलाई से शुरू किया गया। जिसमें 22 जुलाई को पानी को कैसे बचायें, रंगीन बॉक्स और चार्ट निर्माण किया गया। और 23 जुलाई को जादुई पिटारा , स्टोरी कार्ड पेपर कटिंग आदि सारी एक्टिविटी करवायी गयी। जिसमे बच्चों ने बड़ी उत्सुकता से भागीदारी निभायी।
और बच्चों को अपने बिचार रखने का मौका भी मिला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button