
विजयपाल मखलोगा
उत्तरकाशी। प्रयागराज स्थित बाघंबरी मठ तथा हनुमान मठ के नए महंत बलबीर गिरी पहुंचे उत्तरकाशी,दोपहर १२बजे काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में भगवान काशी विश्वनाथ जी,शक्ति माता जी तथा हनुमान जी की उन्होंने विशेष पूजा अर्चना की।आज सुबह यमुना माता के दर्शन के बाद खरशाली से प्रस्थान कर वे ठीक ११.४५ बजे काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में पहुंचे जहां पर अनेक श्रद्धालुओं ने फूल मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया।श्री महंत बलबीर गिरी उत्तराखंड मूल के संत है और वर्ष २००५ में बाघंबरी मठ के पूर्व महंत स्वर्गीय श्री नरेंद्र गिरी ने उन्हें दीक्षा देकर संत बनाया,महंत बलबीर गिरी ने बहुत ही कम समय में गुरु दीक्षा में निपुणता हासिल की तथा अपने गुरु के प्रिय शिष्य बने।दोपहर बाद श्री महंत जी मां भगवती गंगा मैया के दर्शन करने के लिए गंगोत्री धाम की ओर निकल पड़े।उन्होंने कहा कि वापसी में एक बार पुनः विश्वनाथ जी के दर्शन करेंगे।मंदिर परिसर में शक्ति माता मंदिर के पौराणिक त्रिशूल को देखकर वे अभिभूत हुए।इस अवसर पर गंगोत्री के रावल सतीश सेमवाल,विश्वनाथ मंदिर के महंत श्री जयेंद्र पूरी एवम अनेक श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।