राजस्व विभाग से रेगुलर पुलिस को स्थानांतरित हुए क्षेत्रों में कानून व्यवस्था सम्भावने के लिए सीमांत जनपद उत्तरकाशी में आज दो नई पुलिस चौकियां अस्तित्व में आ गई हैं। जनपद उत्तरकाशी में दो पुलिस चौकियां धौन्तरी व सांकरी नवसृजित की गयी है। दोनों नवसृजित पुलिस चौकियों का आज सोमवार को मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड पुष्कर सिंह धामी द्वारा वर्चुअत उद्घाटन किया गया। सीएम द्वारा जनपद उत्तरकाशी को दो नमी चौकियां मिलने पर बधाई दी गयी और कहा कि इससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने में भरपूर मदद मिलेगी। लोगों को अब अपनी समस्याओं को लेकर दूरदराज नहीं जाना होगा। अब पास में ही यह सुविधा उपलब्ध हो जाएगी इससे आसपास के क्षेत्रों में अपराध पर भी रोक लग सकेगी। उद्घाटन के दौरान ए०सी०एस० उत्तराखंड श्रीमती राधा रतूड़ी द्वारा उत्तरकाशी को बधाई देते सुपे बताया गया की नपी पुलिस चौकियों सृजित होने से दूरस्थ क्षेत्र में लोगों में अपराध विशेषकर साइबर अपराध व यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में महिला अपराधों पर भी नियंत्रण होगा। उनके द्वारा सभी पुलिस कर्मियों को महिलाओं व आमजन से सभ्य एवं मृदु व्यवहार करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार द्वारा बताया गया कि नवनिर्मित पुलिस चौकी धौन्तरी मे कोतवाली उत्तरकाशी क्षेत्र के कुल 26 गांवों को समाहित किया गया है, सभी गांव अभी हॉल ही में राजस्य से पुलिस क्षेत्र में सम्मलित हुये है। वहीं पुलिस चौकी सांकरी में थाना मोरी क्षेत्र के दूरदराज के कुल 21 गांव को समाहित किया गया, जिनमें 12 गांव ऐसे हैं जो राजस्व से पुलिस क्षेत्र में सम्मलित हुये हैं। दोनों चौकियों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल नियुक्त किया गया है। इन नयाँ चौकियों के बनने से लोगों को त्वरित पुलिस सहायता व न्याय मिलेगा।
उद्घाटन में उत्तराखंड शासन एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि तथा जनपद उत्तरकाशी से विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान, जिलाधिकारी उत्तरकाशी अभिषेक रहेता पुलिस उत्तर पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी अनुज कुमार सहित अन्य द्वारा वर्चुअली प्रतिभाग किया गया।