देहरादून। नाइजीरिया के ताज रेस्टोरेंट 18 ade akinsanya avenu off town planning ilupeju Lagos Nigeria मैं कार्यरत टिहरी जिले के जबर सिंह राणा पुत्र भाग सिंह राणा ग्राम रमोल सारी पट्टी नगुण तहसील कंडीसौड की संदग्ध परिस्थितियोंमें मृत्यु हो गई।
उनके होटल के मालिक एवं नाइजीरिया की सरकार ने पार्थिव शरीर भारत भेजने में असमर्थता व्यक्त कर दी । ऐसे में परिजनों में गहरा दुख है।
सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी दर्शन भारती ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से जबर सिंह राणा का पार्थिव शरीर भारत लाने के लिए मांग की है। कहा कि परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत बुरी है। परिवार टिहरी गढ़वाल की अपने गांव में रहते हैं। कहा कि दुनिया भर के होटलियर भाइयों की तरफ से भी सीएम से निवेदन किया कि जबर सिंह राणा के पार्थिव शरीर उत्तराखंड लाने के लिए भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के सहयोग से उत्तराखंड में उनके गांव भेजने में अपनी भूमिका निभाएं। परिवार इस योग्य बिल्कुल नहीं है कि पार्थिव शरीर को उत्तराखंड ला सके।
दर्शन भारती ने सीएम को भेजे पत्र में कहा कि कोई और अन्य जानकारी चाहिए हो तो मुझे फोन नंबर पर कॉल कर सकते हैं। उन्होंने सीएम को अपना नंबर भी दिया है। कहा किह जबर सिंह राणा की सारी जानकारी एकत्र करने में होटलियर भाई अनिल सिंह उर्फ बच्ची पहाड़ी समलौंण और अनिल का भी सहयोग रहा है।