उत्तरकाशी । श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर भंण्डरस्यू और दशगी पट्टी के देवल डांडा नागराजा मंदिर में रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। रात्रि जागरण में लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजलवान ने शिरकत की, ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष का फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया।कार्यक्रम में आश्वी फाउंडेशन चिन्यालीसौड़ के संस्थापक गौरव सेनानी बिकास भण्डारी और जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजलवान द्वारा चिन्यालीसौड़ प्रखंड के ग्राम सभा तुल्याडा के प्रगतिशील किसान बालकराम नौटियाल, जो कि कृषि और बागवानी के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के कार्य कर रहे हैं, को प्रशस्ति पत्र और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य प्रदीप कैंतुरा, जिला पंचायत सदस्य शशि कुमाईं, ज्येष्ठ प्रमुख चिन्यालीसौड़ प्रतिनिधि राजेंद्र रांगड़, ग्राम प्रधान नवीन भंडारी सहित डांडा नागराजा मंदिर समिति के सदस्य और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
|
|