
उत्तरकाशी| पर्वतारोहण के लिए प्रसिद्ध नेहरू पर्वतारोहण संस्थान पहली बार अपने एक कर्मचारी की वजह से शर्मसार हुआ है। संस्थान के एक वरिष्ठ कर्मचारी को रेप का दोषी पाते हुए अदालत ने उसे दस साल कैद की सजा सुनाई है।जिला एवं सत्र न्यायाधीश कौशल किशोर शुक्ला की अदालत ने युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले निम (NIM) के एक दोषी कर्मचारी को दस साल कारावास और एक लाख रूपये जुर्माने की सजा सुनाई है। जुर्माने की राशि से 50 हजार रूपये पीड़िता को देने होंगे। साथ ही जुर्माना अदा न करने पर छह माह का अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी।