उत्तराखंडसामाजिक

टपकेश्वर मन्दिर व तमसा नदी में निरंकारी मिशन ने चलाया सफाई अभियान

देहरादून के टपकेश्वर मन्दिर में निरंकारी मिशन द्वारा आज अमृत प्रोजेक्ट स्वच्छ जल,स्वच्छ मन के तहत सुबह 7 बजे से सैकड़ों अनुयायियों की भीड़ जुटनी शुरू हुई।सैकड़ों सेवादल, संगतो ने टपकेश्वर मंदिर के चारों तरफ लगे कूड़े कचरे को साफ करते नजर आए। चारों तरफ निरंकारी मिशन के इन सेवादारों ने सालों पुरानी गन्दगी को साफ किया। वैसे निरंकारी मिशन पूरे देश में आज सफाई कर रहा है।उत्तराखंड में भी 19 जगहों में ये सफाई अभियान चलाया गया। देहरादून जनपद में कई जगहों पर इस तरह का अभियान चलाया गया।निरंकारी मिशन के चौथे गुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज का 23 फरवरी को जन्मदिन पूरे विश्व में मनाया जाता है,उन्होंने अपने जन्मदिन पर एक स्लोगन दिया था कि “प्रदूषण अंदर हो चाहे बाहर” दोनों हानिकारक है। इसलिए बाहर की सफाई भी जरूरी है।

पूरे देश के 263 रेलवे स्टेशनो, अस्पतालो में सफाई की जाती रही। इस समय निरंकारी मिशन के सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने पूरे देश में 1000 निरंकारी मिशन की ब्रचों में 70 शहरों व 27 राज्यों और केंद्र शासित राज्यों में अमृत परियोजना के तहत नदियों, तालाबों, झीलों,नहरों, कुँवा, व समुद्री तटों में सफाई अभियान चलाया गया। टपकेश्वर मन्दिर में देहरादून ब्रांच के सैकड़ों अनुयायियों ने उत्तराखंड सरकार के संस्कृति सचिव हरिचंद्र सेमवाल एवं टपकेश्वर मन्दिर के महंत भरतगिरी जी महाराज व गोर्खाली समाज के अध्यक्ष पदम थापा ने सफाई अभियान में शिरकत की । सचिव हरिचन्द्र सेमवाल ने कहा कि निरंकारी मिशन आज पूरे देश में अपनी बहुत बडी भूमिका निभा रहा है आज जरूरत है कि हमारे जलस्रोत साफ रहे। जिसे निरंकारी के अनुयायी बखूबी निभा रहे हैं।वहीं मंदिर के महंत भरतगिरी महाराज ने कहा कि निरंकारी मिशन के लोगों को स्वयं परमात्मा ने भेजा है जिस कारण आज मन्दिर के चारों तरफ़ सफाई हो गयी।तमसा नदी में भी इतनी गन्दगी हो गयी थी कि नदी ने अपना स्वरूप ही खो दिया था।पूरे नदी का पानी काला होकर बह रहा था।आज पानी भी साफ हो गया है।उन्होंने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि लोग आते तो बहुत है

शिव से मांगते हैं लेकिन अपना कूड़ा यही छोड़ जाते हैं।निरंकारी मिशन की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि सद्गुरु माता सुदीक्षा महाराज कि कृपा से ये सम्भव हो पाया है।वही गोरखा समाज के अध्यक्ष पदम थापा ने कहा कि मैं निरंकारी मिशन से बहुत प्रभावित हूँ जो सरकारें नहीं कर सकी मिशन के लोगों ने उसे कर दिखाया।मसूरी जोन के जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह ने कहा कि मिशन उत्तराखंड ही नही पूरे देश में इसी तरह सफाई अभियान चलाया जा रहा है।सद्गुरु माता जी चाहती है कि जब स्वच्छ जल होगा तभी मन भी स्वच्छ होगा।देहरादून ब्रांच के संयोजक नरेश विरमानी ने कहा कि टपकेश्वर मंदिर में पूरे देश के लोग आते हैं इस मंदिर की पवित्रता बनाये रखने में हम सबका सहयोग जरूरी है।
सेवादल के संचालक मनजीत सिंह ने सभी आये हुए सेवादलों के द्वारा कई कुन्तल कूड़ा करकट इकट्ठा कर उसे साफ करने में हर अनुयायियों ने भरपूर सहयोग किया।आज पूरे मन्दिर के चारों तरफ़ जो गन्दगी फैली थी उसे साफ कर हर एक आने वाला भक्त प्रेणा लेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button