
चकराता। श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में स्पर्श गंगा दिवस के अवसर पर एनएसएस स्वयंसेवियों ने जनजागरण रैली निकाल कर जलस्रोतों को स्वच्छ रखने का आह्वान किया।शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में महाविद्यालय में एक दिवसीय शिविर के अंतर्गत स्पर्श गंगा दिवस मनाया गया। इस मौके पर सहायक कार्यक्रम अधिकारी डा.आराधना भंडारी के नेतृत्व में एनएसएस स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने जनजागरण रैली निकाली और नारों के माध्यम से नदियों प्रदूषण से मुक्त रखने का आह्वान किया।प्राचार्य प्रोफेसर केएल तलवाड़ ने कहा कि 12 वर्ष पूर्व प्रारंभ हुआ यह अभियान हमें नदी,नालों,धौरों और जल स्रोतों को स्वच्छ रखने का संदेश देता है।प्रदूषण मुक्त नदियां ही स्वस्थ जीवन का आधार बन सकती हैं।आयोजन में डा.नरेश चौहान, डा.जितेंद्र दिवाकर,डा.श्याम कुमार, डा.पवन भट्ट, डा.स्वाति,डा पूजा रावत,रोशन बख्श आदि उपस्थित रहे।