अल्मोड़ा । नशा नहीं रोजगार दो आंदोलन की 39वीं वर्षगांठ पर आंदोलन की जन्मस्थली बसभीड़ा चौखुटिया में आयोजन समिति द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें समिति ने सभी साथियों से शामिल होने की अपील की है।
यह प्रखर ऐतिहासिक जन आंदोलन अपने सटीक नारों के कारण 39 वर्षों के अंतराल के बावजूद हर रोज ज्यादा प्रासंगिक होकर हमारे समाज का मार्गदर्शन कर रहा है। आंदोलन के जन्म से लेकर आज तक हम निरंतर इस आंदोलन की चेतना से एक बेहतर समाज के लिए लड़ रहे हैं। जिसे जारी रखना समय की मांग है।
इस वर्ष भी हम 2 फरवरी 2023 बृहस्पतिवार को दोपहर 2:00 बजे से बसभीड़ा में एकजुट होकर नुक्कड़ नाटकों, जनगीतों के साथ सभा का आयोजन करेंगे।
3 फरवरी शुक्रवार को प्रातः 11:00 बजे से चौखुटिया में निर्मल दर्शन नशा मुक्ति व पुनर्वास केंद्र हल्द्वानी के साथियों के नुक्कड़ नाटकों के साथ नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से नशे के जंजाल, बेरोजगारी एवं उत्तराखंडी अस्मिता के ज्वलंत सवालों पर खुली चर्चा होगी। इन सभी कार्यक्रमों में आप सबकी सहभागिता आवश्यक है।
सधन्यवाद
नशा नहीं रोजगार दो आंदोलन के साथीगणौ की ओर से पी सी तिवारी