उत्तराखंड

श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को उत्तरकाशी स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में हुआ भव्य जलाभिषेक

उत्तरकाशी: श्रावण मास के पावन द्वितीय सोमवार को आज उत्तरकाशी स्थित उत्तर भारत की काशी कहे जाने वाले श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्ति और आस्था का अनुपम संगम देखने को मिला। इस पावन अवसर पर पूर्व विधायक श्री विजयपाल सजवाण ने भी मंदिर पहुंचकर देवाधिदेव महादेव का जलाभिषेक किया एवं विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना की।

पूर्व विधायक श्री सजवाण ने इस अवसर पर कहा—
“श्रावण मास का प्रत्येक सोमवार शिवभक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है। इस दिव्य अवसर पर हम सभी को भक्ति, सेवा व सद्भाव का संकल्प लेना चाहिए। मैं भगवान भोलेनाथ से समस्त प्रदेशवासियों के लिए सुख-समृद्धि, आरोग्य एवं शांति की मंगल कामना करता हूं। महादेव की कृपा समस्त जनमानस पर बनी रहे।”

इस धार्मिक आयोजन में स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ-साथ दूर-दराज़ से आए शिव भक्तों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। मंदिर परिसर हर हर महादेव और बोल बम के जयकारों से गूंज उठा। भक्तों द्वारा बेलपत्र, जल, दूध, भस्म, और पुष्प अर्पित कर भोलेनाथ का जलाभिषेक किया गया।

श्रावण मास में होने वाली इस आध्यात्मिक गतिविधि से उत्तरकाशी की सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान और भी समृद्ध होती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button