सहकार भारती स्थापना दिवस का भव्य आयोजन
इस अवसर पर सहकारिता के महत्व को रेखांकित करते हुए विभिन्न वक्ताओं ने विचार व्यक्त किए और समाज के हर वर्ग से सहकारिता आंदोलन से जुड़ने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप श्री अशोक सेमवाल जी के साथ दिनेश भट्ट, करण सिंह, शांति परमार, अनमोल बिष्ट, गीता गैरोला, और चार धाम संयुक्त संरक्षण मंदिर समिति के प्रतिनिधित्व के साथ आज के अध्यक्ष श्री अशोक सेमवाल उपस्थित रहे। वक्ताओं ने सहकारिता के माध्यम से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में समृद्धि लाने के महत्व को रेखांकित किया और इसे देश की आर्थिक प्रगति का एक मजबूत आधार बताया।
श्री अशोक सेमवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि सहकारिता न केवल आर्थिक विकास का साधन है, बल्कि यह समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने का सशक्त माध्यम भी है। उन्होंने सहकार भारती द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और सभी से आग्रह किया कि वे सहकारिता आंदोलन को मजबूत बनाने में अपना योगदान दें।
कार्यक्रम के दौरान सहकारिता से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई और इसे युवाओं के बीच अधिक लोकप्रिय बनाने के लिए योजनाएं प्रस्तावित की गईं। उपस्थित जनसमुदाय ने सहकारिता आंदोलन में सक्रिय रूप से भागीदारी का संकल्प लिया।
इस आयोजन ने सहकारिता की भावना को मजबूत किया और स्थानीय समुदाय को एक नई प्रेरणा दी। सहकार भारती स्थापना दिवस ने जनपद में सहयोग और सामूहिक प्रगति के महत्व को और गहरा किया।
उपस्थित वक्ताओं ने प्रदेश संगठन का भी आभार व्यक्त किया जो लगातार प्रतिदिन इस कार्यक्रम की रूप-रेखा हेतू अपना मार्गदर्शन लगातार अलग अलग माध्यमों से हम सब को दे रहे थे, साथ ही अप्रत्यक्ष रूप से इस कार्यक्रम को सहयोग देने वाले सभी विशिष्ट जनों का भी आभार व्यक्त किया गया,