उत्तराखंड

पेंशनर्स को ओ.पी.डी. की चिकित्सा नि:शुल्क उपलब्ध करवाये सरकार

सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन मुनिकीरेती- ढालवाला की मासिक बैठक संगठन के अध्यक्ष शूरवीर सिंह चौहान की अध्यक्षता तथा मंत्री वीरेन्द्र पोखरियाल के सफल संचालन में संपन्न हुई। अध्यक्षता करते हुए चौहान ने कहा कि सरकार पेंशनर्स को ओ.पी.डी. की चिकित्सा नि:शुल्क उपलब्ध करवाये।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए पोखरियाल ने गोल्डन कार्ड के मासिक अंशदान में पेंशनर्स से 50% तथा पारिवारिक पेंशनर्स से 30% कटौती करने की शासन से माँग की है ।संगठन के कोषाध्यक्ष जबर सिंह पंवार ने कहा कि जिन पेंशनरों की गोल्डन कार्ड में मासिक अंशदान की कटौती अधिक हो गयी थी उनमें से कतिपय पेंशनर्स सेअधिक काटी गयी धनराशि उनके बचत खातों में पहुंच गयी है तथा अन्य पेंशनर्स की धनराशि अतिशीघ्र उनके खाते में पहुँच जायेगी जिसकी प्रक्रिया गतिमान है।

इस अवसर पर संगठन की सदस्यता ग्रहण करने वाले नये सदस्यों प्रमोद चन्द्र नौडियाल, रमेश चन्द्र कांडपाल,श्रीमती सुमित्रा लखेडा तथा श्रीमती शाकम्बरी देवरानी का माल्यार्पण कर संगठन की सदस्यता ग्रहण करने पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

बैठक में शीला रतूडी, प्रेमवती पाण्डेय, महालक्ष्मी बिजल्वाण, ममता रावत, हृदय राम सेमवाल, हँस लालअसवाल, विजेंद्र सिंह रावत, विशालमणि पैन्यूली, अनूप कुमार जोशी, राजेन्द्र सिंह भण्डारी, शिवदयालउनियाल, राम मोहन नौटियाल, सूरत सिंह रावत, शंकर दत्तपैन्यूली, दिगंबर प्रसाद वेदवाल, सी,एस.मनवाल,जयपालसिंहनेगी, गोपाल दत्त खंडूडी, सुन्दरलाल बिजल्वाण, श्रीओम शर्मा,चंदन सिंह बिष्ट, दर्मियानसिंह जेठूडी, अब्बलसिंह चौहान, प्रेम बहादुर थापा, प्रेमदत्त डिमरी, नवीनपोखरियाल, सुरेशचन्द्र थपलियाल, राजेश देवरानी, संग्रामसिंह राणा, एस.एस.लाटियान, प्रवीनउनियाल, गोरासिंह पोखरियाल, मोहनसिंह रावत, अनुसूया प्रसाद पैन्यूली आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button