उत्तराखंडसामाजिक

जिहादियों के खिलाफ चला रहे अभियान

स्वामी दर्शन भारती ने कहा, जागरूकता से होगी धर्म कीरक्षा

उत्तरकाशी। धर्म की रक्षा के लिए जन जागरण अभियान के तहत हिंदूवादी नेतास्वामी दर्शन भारती जनपद के मोरी ब्लाक स्थित जखोल गांव में भगवान सोमेश्वर देवता के प्राचीन मंदिर पहुंचे । यहां उनका ग्रामीणों ने भव्यस्वागत किया। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत वह हिंदू धर्म रक्षकों को देवभूमि में जिहादियों के खिलाफ जनता को जागरूक संगठित होने के लिए जगह जगह जाकर प्रार्थना कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि कुछ लोगों कहना है कि यह मंदिर दुर्योधन का है, परंतु क्षेत्र के लोग इस बात को नकारते हैं। यहां पर सोमेश्वर भगवान की सोने की एक दिव्य मूर्ति है जिसे कि स्वयंभू मूर्ति कहा जाता है आजकल सोमेश्वर महाराज भ्रमण पर है । इस क्षेत्र में महारथी कर्ण का मंदिर भी है। यह क्षेत्र दिव्य अलौकिक शक्तियों का स्थल है। यहां पर जो मंदिर है जब आप इस क्षेत्र में जाएंगे निश्चित रूप से अलौकिक शक्तियों का आभास होगा ।

ऐसा ही एक मंदिर नैटवाड में रुपीन सुपीन नदियों के संगम पर पोंखू महाराज का मंदिर है। हिंदूवादी नेतास्वामी दर्शन भारती का कहना है कि मुझे यह कहने में कोई संकोच नहीं उस बड़े क्षेत्र में जो कुछ भी होता है भला हो बुरा हो यहां तक की चुनाव में वोट किसको देना है नहीं देना है हर कार्य पोंखू देवता की आज्ञा से होता है। उसकी आज्ञा का उल्लंघन करने की शक्ति किसी में नहीं। मैंने स्वयं उस मंदिर में जाकर महसूस किया जनता की बहुत बड़ी आस्था हर कार्य में पोंखू महाराज का सीधा सीधा संबंध लोगों से यह अपने आप में पुराने युग की याद दिलाता है कि जब देवताओं के माध्यम से ही सारे कार्य किए जाते थे। इसलिए पोंखू देवता को इंसाफ का देवता मानते हैं। जिसे इंसाफ कहीं नहीं मिलता निश्चित रूप से उस व्यक्ति को पोंखू महाराज के मंदिर में जाकर अवश्य मिलेगा। वह हकते हें कि अवश्य जाकरदेखें उस मंदिर की भव्यता उस मंदिर की शक्ति और वहां के लोगों की देवता के प्रति जो भक्ति आनंद आएगा। आपको और देवताओं की शक्ति से रूबरू होंगे।

क्षेत्र के लोगों ने ढोल नगाड़ों केसाथस्वामी दर्शन भारती का स्वागत किया । वह इसे ब पोंखू देवता सोमेश्वर देवता के आशीर्वाद मानते हैं। कहते है अपने धर्म की रक्षा के लिए जन जागरण अभियान चला रहा हूं। इतना बड़ा प्रेम इतना बड़ा सम्मान क्षेत्र की महान सनातन जनता द्वारा इसे भी में स्थानीय देवताओं का आशीर्वाद मानता हूं।

उनका कहना है कि वह हिंदू धर्म रक्षकों को देवभूमि में जिहादियों के खिलाफ जनता को जागरूक संगठित होने के लिए जगह जगह जाकर प्रार्थना कर रहे हैं। कहाकि मुझे पूरा विश्वास है उत्तराखंड की जनता जागेगी और अपनी महान सनातन संस्कृति की रक्षा करेगी। काकि उत्तराखंड की अलौकिक शक्तियों की धरती है,यहां ढूंढने से सब कुछ मिल जाएगा श्रद्धा से आपको देवी देवताओं के दर्शन हो जाएंगे।सचमुच यह भूमि शिव लोक है। शिव के अनेकों रूपों का यहां दर्शन होगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button