देहरादून। आप रोजगार की तलाश में हैं और वह मिल नहीं रहा। इसकी वजह आपका किसी काम के लिए प्रशिक्षत नहीं होना है। और ट्रेनिंग नहीं लेनेका कारण पैसे काअभाव है तो अब आप चिंता छोडिये। फ्री में ट्रेनिंग लें और अपने सपनों को दें उड़ान। पाएं रोजगार।
दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना के तहत होटल मैनेजमेंट का छह माह का व्यवहारिक और तीन महीने इंटर्नशिप करें। इसके लिए युवकों और युवितयों को प्रशिक्षत किया जाएगा। यह प्रशिक्षण निशुल्क होगा। इसमें भोजन और आवासीय व्यवस्था भी फ्री में होगी। इसमें केवल अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों को प्रवेश दियाजाएगा। उत्तरकाशी एवं टिहरी जिले के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसमें कक्षा आठ से बारहवीं तक की पढ़ाई करने वालों को प्रवेश मिलेगा। यह कोर्स देहरादून जिले के ऋषिकेश-हरिद्वार मार्ग पर स्थित नेपालीफार्म स्थित संस्थान में चलेगा।
इसके लिए निम्न दस्तावेज चाहिए-
आधार कार्ड
आठवीं, दसवीं और बारहवीं की मार्कसीट
स्थायी निवास प्रमाणपत्र
जाति प्रमाण पत्र
छह पासपोर्ट साइज के फोटो
बीपीएल का प्रमाणपत्र
बैक पास बुक की फ्रंट कीकापी
अधिक जानकारी एवं प्रवेश के लिए संपर्क करें- 9412409084