यहाँ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, संक्रमण जनित बीमारियों के बारे मे जागरूक किया
बुधवार को निदेशक होम्योपैथी डा. जे० एल० फिरमाल जी एवं जिला होम्यो॰ चिकित्साधिकारी डा. स्नेहलता रतूड़ी जी के आदेशों के अनुपालन मे रा॰ होम्यो० चिकित्सालय, एस ०पी० एस० हास्पिटल ऋषिकेश द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय न. 7, मालवीय मार्ग, ऋषिकेश में एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमे चिकित्साधिकारी डा0 विनय कुडियाल द्वारा 106 छात्र छात्राओं, शिक्षक / शिक्षिकाओं, एवं आम जनमानस आदि का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा वितरित की गयी।
इस अवसर पर उपस्थित छात्रों को डेगू/चिकनगुनिया/आई फ्लू एवं अन्य संक्रमण जनित बीमारियों के बारे मे जागरूक किया गया। साथ ही उन्हे डेंगू रोग प्रतिरोधक दवा यूपेटोरियम पर्फ ॰ 30 का वितरण किया गया। शिविर में फार्मासिस्ट अनिल उनियाल एवं संध्या चमोली का दवा वितरण मे विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर शिक्षिका श्रीमती रेनू वर्मा का सराहनीय सहयोग रहा। अन्त मे प्रधानाध्यापक श्रीमती ममता गौड़ ने चिकित्सा टीम का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।