उत्तराखंड

सरस मेला 2025 के अवसर पर रोजगार मेले का आयोजन

सरस मेला 2025 के अवसर पर पूर्णानंद स्टेडियम, मुनिकीरेती, टिहरी गढ़वाल में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह द्वारा किया गया। इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, जिला पंचायत अध्यक्ष टिहरी इशिता सजवाण, मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

सरस मेले के सातवें दिन रोजगार मेले के अवसर पर मुख्य अतिथि टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कहा कि इस तरह के विकास परक मेलों से युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर मिलते है तथा समूह की महिलाओं की आर्थिक में भी वृद्धि होती है । उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का लक्ष्य है महिलाओं को सशक्त बनाना है और यह मेला इस दिशा में कारगर साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 में भी इसी स्थान पर सरस मेला का आयोजन किया गया था जिसके सफलता के फलस्वरुप उत्तराखंड सरकार द्वारा इस वर्ष भी इसी स्थान पर मेले का आयोजन किया गया है।

इस मौके पर विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय ने कहा कि.रोजगार परख मेलों का आयोजन समय-समय पर होने से प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिलेगा तथा उनके कौशल का भी विकास होगा।

जिला सेवायोजन कार्यालय, टिहरी गढ़वाल के तत्वाधान में आयोजित रोजगार मेले में सीडीओ टिहरी ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को रोजगारपरक कौशल प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाना। जनपद में अब तक कुल 1974 युवक एवं युवतियों को रोजगार प्रदान किया गया। वर्तमान में 208 प्रशिक्षार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। 1974 युवक एवं युवतियाँ रोजगार प्राप्त कर चुके हैं।

इस मौके पर विभिन्न योजना से लाभान्वित 14 युवाओं ने मंच पर आकर अपने अनुभव साझा किए। रमन सेवा समिति की छात्राओं एवं संस्कार सृजन स्कूल ढालवाला द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

इस मौके पर पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, जिला सेवा योजना अधिकारी लक्ष्मी यादव, जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button