“हमारे जवान हमारे अभिमान” के तहत किया सम्मान, कांग्रेस में कराया शामिल।
गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस सदस्यता अभियान के अंतर्गत पार्टी में सम्मिलित होने का अभियान लगातार जारी है, आज सर्वप्रथम पूर्व सैनिक स्यूणा गांव से रणवीर सिंह असवाल, उत्तरों गांव से संतोष थापा ओर सिरोर गांव से कांति प्रसाद भट्ट का पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने “हमारे जवान हमारे अभिमान” एवं धन्यवाद जवान मुहिम के अंतर्गत सम्मानित कर कांग्रेस की सदस्यता गृहण करवाई।
इसके पश्चात बिभिन्न गांवों से आये लोगों ने पूर्व विधायक सजवाण जी के प्रति आस्था व्यक्त कर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, सदस्यता गृहण करने वालों में ग्राम #हीना से वीरेंद्र सिंह चौहान, ग्राम #ज्ञाणजा से पूर्णानंद भट्ट, रवि पंवार, कुलदीप पंवार, संतोष भट्ट, इंद्रमणि भट्ट, अरविंद पंवार, युवराज पंवार, विनोद पंवार ग्राम #हुरी से नरेंद्र सिंह, अरुन सिंह, अजय, शेखर ग्राम #झाला से हेमंत चंद्र, गौरव चंद्र, हिमांशु चंद्र, #डुंडा से आशुतोष ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।