देहरादून भारतीय जनता पार्टी राजपुर विधान सभा के अंतर्गत करनपुर मंडल की कार्यसमिति लॉर्ड वेंकटेश्वर सुभाष रोड में हुए जिसमें राज्यसभा सांसद माननीय नरेश बंसल जी प्रमुख रुप से शामिल रहे करणपुर मंडल की कार्यसमिति की बैठक में आज बंसल जी ने संगठन के विभिन्न कामों की चर्चा आगामी कार्यक्रम को भी प्रस्तुत किय
आज की कार्यसमिति में राजपुर विधानसभा के सम्मानित विधायक खजान दास ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जिसमें राज्य सरकार और विधानसभा के कामों का लेखा जोखा था उद्घाटन कर उसकी सराहना करी इस मौके पर नरेश बंसल विधायक खजान दास जी मेयर सुनील गामा जी जी महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल मंडल प्रभारी संकेत नौटियाल मंडल अध्यक्ष राहुल लारा मंडल महामंत्री
सौरभ शर्मा जी ,मंडल महामंत्री अवधेश तिवाड़ी ,राजेश बडोनी,आशीष शर्मा, ,श्याम सुंदर चौहान, रणजीत सेमवाल, सूरज चंद, अक्षत जैन, हारून अंसारी, मनीष पाल, विपिन खण्डूड़ी, प्रदीप कुमार, ऑरनॉल्ड आदि मौजूद रहे