उत्तराखंडराजनीति

भाजपा सरकार को उखाड़ फेकें

उत्तरकाशी। शहर कांग्रेस की बैठक में आने वाले विधानसभाचुनाव को लेकर विचार-विमर्श किया गया। कहा गया कि प्रदेश में मौजूदा सरकार बेरोजगारों के साथ खिलवाड़ कर रही है। सरकार आउट सोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से केवल अपने कार्यकर्ताओं को ही नौकरी दे रही है। इस सेआम बेरोजगारों में हताशा है। ऐसे में जजरूरी है कि भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकें।

शहर अध्यक्ष दिनेश गौड़ जी की अध्यक्षता में हुई बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों, बूथ कमेटियों का सत्यापन एवं वार्ड कमेटियों के गठन सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गयी। इस मौके पर पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण जी ने शहर के बूथ प्रभारियों के साथ बैठकर 2022  विधानसभा चुनाव के लिए गहन चर्चा की। नगर छेत्र एवम इसके आस पास के छेत्रों में मतदाताओं के बीच जाकर भाजपा सरकार की विगत साढ़े 4 सालों के शासनकाल की विफलताओं को जनता के बीच ले जाकर कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि पूरे छेत्र में जिस तरह युवा भारी संख्या में कांग्रेस पार्टी से जुड़ रहे हैं उससे स्पष्ट हो गया है कि बढ़ती बेरोजगारी से युवा बहुत त्रस्त हो गए हैं।रोज रोज बढ़ती महंगाई से आम जनमानस का जीना मुश्किल हो गया है। इस दौरान उन्होंने लंबी बीमारी के बाद स्वस्थ होकर लौटे पूर्व दुग्ध संघ एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय सेमवाल जी को पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल, जिलाध्यक्ष जगमोहन रावत, पूर्व शहर अध्यक्ष विजय सेमवाल ने भी कार्यकर्त्ताओं को संबोधित किया।

बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष कमल सिंह रावत,शीशपाल सिंह पोखरियाल,भूपेश कुड़ियाल,संतोष कुमार पूर्व प्रधान जोशियाड़ा,महाजन चौहान, गोपाल भंडारी, पालिका सभाषद श्री बुद्धि सिंह राणा, अजित गुसाईं, पुष्प चौहान,सविता भट्ट, मनोज शाह, देवराज बिष्ट, कल्पना ठाकुर,सतीश गुसाईं,सुधीश पंवार, गौरव उनियाल सहित कमलेश्वरी, राखी राणा,पुष्पा चौहान, नैन सिंह बिष्ट,जे.पी.भट्ट, श्री विजेंद्र नौटियाल, तेजमल शाह,रमेश नेगी टाटा,दीपक रावत, इश्तियाक अहमद मोंटी, नासिर बेग, जगदीश पंवार,मनोज बिष्ट धर्मेंद्र भंडारी एवं अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button