लंबगांव। ग्राम पंचायत कन्याल गांव में गौरव शिक्षा निकेतन में जिला पंचायत के पूर्व सदस्य एवं वरिष्ठ कांगेस नेता देवी सिंह पंवार ने मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया। पंवार ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि सभी बच्चे खूब तरक्की करें। कहा कि शिक्षा के लिए क्षेत्र में गौरव शिक्षा निकेतन जो अलख जगा रहा है, वह सराहनीय है।
विद्यालय के संस्थापक गुलाब सिंह कन्याल,प्रबंधक यशपाल कन्याल, प्रधानाचार्य लक्ष्मण बिष्ट और भी कई गणमान्य व्यक्ति इस मौके पर मौजूद रहे। इस अचसर पर अखंड रामायण का के साथ ही भंडारे का भी आयोजन किया गया ।इसअवसर पर कुंवर सिंह, महेंद्र सिंह पवार, फूल सिंह कन्याल, गोविंद रावत, बलवीर रजवार, आसाराम नौटियाल भी उपस्थित थे।