देहरादून।उत्तराखंड से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए रोडवेज की ओर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसके मुताबिक अब उत्तराखंड रोडवेज से दिल्ली की यात्रा करने वाले यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। जी हां.. बताया जा रहा है कि आगामी 1 अक्टूबर से दिल्ली में उन्ही बसों को एंट्री दी जाएगी, जो बीएस-6 इंजन स्टैंडर्ड की होंगी। बता दें कि उत्तराखंड परिवहन निगम के पास अभी वॉल्वो एंव अनुबंधित बसो को मिलाकर करीब 50 बसें ही ऐसी हैं जो कि बीएस-6 की हैं।
बता दें कि उत्तराखंड परिवहन निगम की करीब 250 बसों का संचालन उत्तराखंड से दिल्ली के लिए होता हैं। परिवहन निगम द्वारा बीते जून महीने में 141 सीएनजी बसों के लिए टेंडर निकाला गया था। इस टेंडर मे मुश्किल से सिर्फ 50 बसों के लिए ही एक-दो कंपनी सामने आई। वही इस पर परिवहन निगम के एमडी रोहित मीणा का कहना है कि एक महीने के अंदर और बसों का इंतजाम कर लिया जाएगा। उत्तराखंड रोडवेज की दिल्ली में एंट्री बंद होने से जहां एक ओर उत्तराखंड परिवहन निगम को भारी नुकसान होगा क्योंकि परिवहन निगम की सबसे अधिक कमाई दिल्ली बस सेवा से ही होती है वहीं दूसरी ओर कम बसों के होने से यात्रियों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।