Uncategorized
श्रीनगर : पुल से अलकनंदा नदी में कूदी महिला, पौड़ी पुलिस व SDRF ने समय पर पहुंचकर बचाई जान

श्रीनगर: गुरूवार को अलकनंदा नदी पर पुल से एक महिला ने नीचे कूद मार दी। मौके पर मौजूद लोगों ने कंट्रोल रूम डायल 112 के माध्यम से कोतवाली श्रीनगर को सूचना दी, जिसके बाद थाना श्रीनगर पुलिस और स्थानीय एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुँची| पुलिस ने महिला को नदी से सुरक्षित निकालकर प्राथमिक उपचार दिया व GOLDEN HOUR के अंदर महिला को संयुक्त अस्पताल श्रीनगर में भर्ती कराया।
महिला बेस अस्पताल श्रीनगर में उपचाराधीन है, उपचार कर रहे डॉक्टर के द्वारा बताया गया कि महिला अब खतरे से बाहर है। इस रेस्क्यू में गुड सेमेटेरियन नागरिक के रूप में शौकत आलम निवासी भक्तियाना श्रीनगर ने अहम योगदान दिया| वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया ने कहा कि गुड सेमेटेरियन नागरिक को पुरस्कृत किया जाएगा।