मणिकर्णिका घाट में विभिन्न धार्मिक सगंठन के लोगों ने गायत्री ज्ञय व कन्या पूजन गंगा आरती में भाग लिया

नवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर प्रसिद्ध मणिकर्णिका घाट में विभिन्न धार्मिक सगंठन के लोगों ने गायत्री ज्ञय व कन्या पूजन गंगा आरती में भाग लिया। अजय प्रकाश बडोला प्रबंधक पवित्रा लीला बाल वाटिका ने बताया कि नवरात्रि के पावन पर्व पर गंगा तट पर पहले सफाई अभियान किया गया व फिर गायत्री यज कन्या पूजन गंगा आरती विश्व शांति के लिए गंगा तट पर विभिन्न धार्मिक आयोजनों के माध्यम से गंगा तट की सफाई रहती है।
इआज यहां पर गायत्री यज्ञ किया गयाजिसमें संस्कृत महाविद्यालय के आचार्य ने भी भाग लिया एवं विश्व हिंदू परिषद जिला व्यापार मंडल गायत्री परिवार के लोगों ने भाग लिया जिला अध्यक्ष सुभाष बडोनी रमेश चनदोक विश्व हिन्दु परिषद के जिला सह मंत्री सुशील शर्मा संस्कृत महाविद्यालय के आयुष जोशी, पंडित संदीप नौटियाल प्रवेश पाठ मनीष भट्ट पंडित रमेश मिश्रा पंडित इंदु शेखर नौटियाल गंगा मंदिर के मुख्य पुजारी ने भाग लिया। इस दौरान छोटे बच्चों को शिक्षक सामग्री भी वितरण की गई साथ ही रामनवमी के अवसर पर मकरन का घाट पर विशेष गंगा आरती गायत्री दीपदान का आयोजन गंगा आरती को भव्य बनाने के लिए सभी लोगों ने अपने विचार रखें। उमा गंगा का तट को स्वच्छ व निर्मल रखना के लिए संकल्प लिया गया।