उत्तरकाशी। भाजपा से टिकट की दावेदारी करने वाले पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष बुद्धि सिंह पंवार ने क्षेत्र भ्रमण शुरू कर दिया है। इस अवसर पर उन्होंने जिलाध्यक्ष रहने के दौरान किए गए कार्यों के साथ ही समय-समय पर किए गए जनसंघर्षों से लोगों को अवगत कराया।
गंगोत्री विधानसभा के कार्यकर्ताओ कि बैठक में प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार गंगोत्री विधानसभा प्रभारी जगत सिंह चौहान एवं जिलाध्यक्ष रमेश चौहान का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ गंगोत्री विधानसभा 2022 के प्रबल दावेदार बुद्धि सिंह पंवार ने तेज किया जनसम्पर्क अभियान गंगोत्री विधानसभा के विभिन्न क्षेत्र गाजणा बाड़ागड्डी एवं टकनौर का किया भ्रमण विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे धार्मिक अनुष्ठानो में उपस्थित होकर आशीर्वाद लिया पंवार को मिल रहा है भारी जनसमर्थन |
पंवार ने कहा कि गंगोत्री की जनता बीस वर्षों से ईमानदार चेहरे को विकल्प के रूप में देख रही है। कहा कि उन्होंने हमेशा राजनीति को सेवा माना है और ईमानदारी से अपना काम किया है। इसकी प्रत्यक्ष गवाह क्षेत्र की जनता है। पार्टी ने उन्हें मौका दिया तो गंगोत्री सीट पर नया इतिहास बनाएंगे। लोगों को तब पहली बार लगेगा कि जनप्रतिनिधि का ईमानदार हो नाकितना जरूरी है। उन्होंने कहा कि यह वक्त है, जब राजनीति में ठेकेदारी घुसपैठ को रोका जा सकता है। कार्यकर्ताओं का भी मानना है कि जनता को ईमानदार चेहरे की तलाश है और वह चेहरा बुद्धि सिंह पंवार है।