
Video Player
00:00
00:00
दिल्ली| जनरल वी.के. सिंह , सड़क परिवहन, राजमार्ग (राज्य मंत्री) भारत सरकार से मुलाकात आल वेदर चार धाम सड़क संघर्ष समिति, उत्तरकाशी ने आज दिल्ली में मंत्री को उत्तरकाशी से गंगोत्री तक सड़क निर्माण के बारे में अवगत करवाया । मांग की गई कि वर्तमान राजमार्ग को तेखला, गंगौरी,गनेशपुर, नेताला, हीना डबल लेन बनाया जाए। तेखला स्युना सिरोर तक को वैकल्पिक मार्ग बनाये।। मा० मंत्री जी ने आश्वश्त किया है कि जनहित को देखते हुए राजमार्ग बनाया जाएगा।। प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह मटूडा, सचिव श्री अशोक सेमवाल, श्री खुशाल सिंह नेगी, विजयपाल मखलोगा जी साथ मे रहे।।