चतुर्थ केदार रुद्रनाथ में हुइ तोड़फोड़ के खिलाफ हक-हकूकधारी व श्रद्धालु ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने अराजक तत्वों की शीर्घ गिरफ्तारी की मांग की है।
सोमवार को चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर में हुई तोड़फोड़ के विरोध में गोपेश्वर बाजार बंद रहा। साथ ही इस मामले में व्यापक रणनीति बनाने के लिए गोपीनाथ मंदिर प्रांगण में महापंचायत आयोजित की गई।
हक-हकूकधारियों का कहना है कि इससे पूर्व में भी कई बार मंदिर में ऑफ सीजन में तोड़फोड़ की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन आज तक मंदिर की सुरक्षा को लेकर शासन-प्रशासन ने गंभीरता नहीं दिखाई है। रुद्रनाथ मंदिर के पुजारी हरीश भट्ट, वेदप्रकाश भट्ट, महेंद्र तिवारी, सुनील तिवारी आदि ने बताया कि रुद्रनाथ मंदिर में अब तक चार बार इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अभी तक किसी पर कार्रवाई नहीं हो पाई है।
इसके विरोध में गोपेश्वर व्यापार संघ ने गोपेश्वर बाजार बंद रखने का एलान किया। रविवार शाम को लाउडस्पीकर से इस बारे में अन्य व्यापारियों और आम लोगों को अवगत कराया गया था।