उत्तराखंडसामाजिक

कोरोना के खिलाफ पुलिस ने चलाया जनजागरूकता अभियान।

केदार सिंह

दिनप्रतिदिन बढती काेराेना बीमारी पर राेकथाम लगाने काे लेकर थाना पुलिस लंबगांव द्वारा थाना अध्यक्ष महिपाल सिह रावत के नेतृत्व मे रविवार काे लंबगांव , नाैघर , क्यारी ,सुजडगांव , जखवालगांव, मांजफ आदि क्षेञाें मे सघन रूप से जनजागरूकता अभियान चलाया गया आैर लाेगाें काे काेराना बीमारी से बचमे के लिए एहतियात बरतने एंव आदर्श आचार सहिंता का भी पालन करते हुये मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलने का आहवान किया इस पुलिस ने बिना मास्क पहने वाहन चला रहे वाहन चालकाें सहित वाहन मे सवार लाेगाें काे भी काेराेना बीमारी से बचने के लिए सफर करते समय मास्क पहनने की सलाह दी आैर चेतावनी दी यदि काेई भी व्यक्ति सडक, सार्वजनिक स्थानाें एंव वाहनाें मे बिना मास्क पकडे गये ताे उनका चालान किया जायेगा थाना अध्यक्ष श्री रावत के साथ बालम सिह राणा आदि माैजूद थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button