देहरादून। उत्तराखंड पुलिस का स्लोगन मित्र पुलिस एक बार फिर साकार हुआ है जब पुलिस ने ब्लड ग्रुप A नेगेटिव की जरूरत होने पर महिला को यह ब्लड उपलब्ध कराया, यह ब्लड ग्रुप न मिलने की स्थिति में नारायणबगड़ की बीमार महिला की जान खतरे में आ सकती थी पुलिस कांस्टेबल की ओर से रक्तदान करने से महिला कि जान बच गयी।
सोमवार को भाग सिंह नेगी निवासी भेला पोस्ट ऑफिस गरकोट नारायणबगड़ थाना थराली जनपद चमोली द्वारा थाने पर फ़ोन से सूचना दी गई कि उनकी पुत्री लक्ष्मी नेगी उम्र 45 वर्ष की तबीयत खराब है जिसका तत्काल ऑपरेशन होना है डॉक्टरों द्वारा शरीर में ब्लड की कमी होने के कारण A nagative ब्लड की मांग की गई है। चूँकि A नेगेटिव रक्त दुर्लभ है और आसानी से उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, इसलिए परिजनों द्वारा सभी जगह सम्पर्क किया जा रहा है। सूचना मिलने पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक कीर्तिनगर द्वारा अपने स्टाफ़ से सम्पर्क कर थाना क्षेत्र में ए नेगेटिव ब्लड ग्रुप तलाश कराया तो ज्ञात हुआ कि थाना हाजा में नियुक्त आरक्षी राकेश रावत का रक्त ग्रूप A negative है। अत उक्त को तत्काल बेस चिकित्सालय श्रीनगर भेजा गया जहाँ उक्त राकेश रावत द्वारा पीड़ित परिवार को रक्तदान कर पीड़ित की जान बचाने में अहम योगदान दिया गया जिसमें पीड़ित परिवार व आम जनमानस द्वारा दुर्लभ ब्लड ग्रुप दान करने पर पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की गई।