लंबगांव। थाना लंबगांव पुलिस द्वारा प्रतापनगर क्षेञ मे नई पहल चाय विद पुलिस (आवा पुलिस की छुई सुणला ) अभियान कार्यक्रम की शुरूआत की गयी अभियान के तहत गांव गांव में जाकर लोगों को चाय विद पुलिस की चौपाल में जोड़कर आमजन को नशा मुक्त भारत, साइबर क्राइम, महिला अपराध, ट्रैफिक नियम, मानव तस्करी, एवं गोरा शक्ति एप के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है साथ ही गांव गांव में आम जनमानस काे जागरक किया जा रहा है गुरूवार काे थाना पुलिस लंबगांव द्वारा राैलाकाेट पहुंचकर चाय विद पुलिस आवा पुलिस की छुई सुणला कार्यक्रम के अन्तर्गत चाैपाल लगाकर ग्रामीणाें काे चाय पिलाकर विभिन्न प्रकार की कानून संबंधी जानकारियां दी गयी चाैपाल कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे थाना अध्यक्ष महिपाल सिह रावत ने कहा कि इस नई पहल से आमजन के बीच जहां पुलिस की एक बेहतरीन छवि भी उजागर हो रही है वहीं पुलिस के प्रति लाेगाें मे विश्वास एवं एक मित्रता भावना जागृत हाे रही है उन्हाेने कहा कि जहां आम जनमानस दूरदराज के लोग पुलिस थाना में आकर अपनी समस्या बताते थे वही अब पुलिस गांव-गांव में जाकर उनकी समस्या का निराकरण भी कर रही हैं ।
उन्हाेने कहा कि भारतवर्ष में आम जनमानस और पुलिस के बीच जो दूरी थी इस अभियान से पुलिस मित्रता की भावना आमजन की सेवा भाव भी जागृत हुई है क्षेञ के ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला ,लंबगांव व्यापार मंडल के अध्यक्ष युदवीर राणा, प्रधान संगठन के अध्यक्ष लाेकपाल कंडियाल, प्रधान चंद्रशेखर पैन्यूली सहित क्षेञीय जनप्रतिनिधियाें एंव क्षेञवासियाें ने थाना पुलिस लंबगांव द्वारा शुरू किये चाय विद पुलिस ( आवा पुलिस की छुई सुणला) अभियान की सराहना की और थाना लमगांव पुलिस की जमकर प्रशंसा भी की चाैपाल कार्यक्रम मे राकेश शर्मा, करण सिह, रघुवीर सिह, अमृता राणा, आदि माैजूद थे।