
देहरादून। ओवरस्पीडिंग से लेकर ओवरटेकिंग तक सब कुछ वाहन सवारों के लिए बेहद आम बात हो गई है। सड़कों पर कभी कोई ट्रिपलिंग करता हुआ नजर आ जाता है तो कभी बिना हेलमेट पहने बाइक पर लोग नजर आ जाते हैं। ट्रैफिक नियमों की तो जैसे धज्जियाँ उड़ाई जाती हैं। ऐसे ही लोगों के खिलाफ अब देहरादून ट्रैफिक पुलिस सख्त कार्यवाही करेगी। अब अगर आप देहरादून में अपना वाहन लेकर निकले तो जरा सावधानी बरत लीजिए क्योंकि कभी भी आपका चालान काट सकता है। जी हां, देहरादून में गाड़ी चलाते वक्त ट्रैफिक नियम तोड़ने पर आपका तुरंत चालान काटा जाएगा। अब चौराहों पर खड़ा सिपाही भी चालान करेगा। देहरादून यातायात पुलिस ने बाइक एवं स्कूटी पर ट्रिपलिंग यानी कि 3 लोगों के बैठने पर सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है और अब अगर कोई भी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता नजर आया तो उसके ऊपर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। आगे पढ़िए दरअसल एसपी ट्रैफिक अक्षय कांडे ने जानकारी देते हुए बताया के देहरादून पुलिस द्वारा दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी बैठाकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया है। दरअसल स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम देहरादून द्वारा शहर में तिराहों, चौराहों पर स्थापित कैमरों के माध्यम से चालानी कार्रवाई की जा रही है। सभी चालानी कार्यवाई अब ऑनलाइन हो जाने के कारण मैनुअल चालान बहुत कम मात्रा में होते हैं। दोपहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाकर वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में यातायात एवं सीपीयू द्वारा रविवार को चार घंटे में 93 चालान काटे गए।