नई टिहरी। उत्तराखंड राज्य के प्रतिष्ठित तीलू रौतेली पुरुस्कार के लिए टिहरी जनपद में जिला मुख्यालय नई टिहरी नगर (कुलणा) निवासी श्रीमती पूनम डोभाल पत्नी स्व० रोशन डोभाल का चयन होने से उनके परिवार सहित जनपद में खुशी की लहर है।
श्रीमती पूनम डोभाल के ससुर रामलाल डोभाल ने वताया की टिहरी वांध परियोजना के विस्थापन की पीड़ा से उनका परिवार उभर भी नहीं पाया था की उनके परिवार में उनके सैनिक भाई स्व० सुख देव डोभाल की देश की सीमा पर तैनाती के दौरान हिमस्खन में दब कर बीर गति को प्राप्त होने तथा उसके बाद उनके जवान बेटे (युवा पुत्र) स्व० रोशनलाल डोभाल जो नईटिहरी के प्रतिष्ठित व्यापारी व उधोग व्यापार मण्डल नईटिहरी नगर के अध्यक्ष थे की शादी के दो वर्ष बाद जब उनका बेटा मात्र एक बर्ष का था उस समय आकस्मिक निधन होने से परिवार बहुत सदमे था।
तब उनकी बहु श्रीमती पूनम डोभाल ने हिम्मत व सहास से परिवार को ढाँढस वंधाते हुए अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों का सफल निर्वहन किया। उनकी सामाजिक कार्यों के प्रती रुचि का भी उल्लेख करते हुए कहा कि आज उनकी सरल स्वभाव एवं मृदु भाषी बहू पूनम डोभाल की इस उप्लब्धि से परिवार व समाज में एक नई उमंग एवं रोशनी का संचार हुआ है।
उन्होंने श्रीमती पूनम डोभाल को तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए मुख्यमन्त्री पुष्कर धामी जी,तथा महिला बाल मंत्री रेखा आर्य सहित राज्य सरकार एवं महिला बाल विकास विभाग का हार्दिक धन्यवाद दिया।
तीलू रौतेली पुरुष्कार से सम्मानित होने पर पूनम डोभाल ने कहा कि वह टिहरी बांध परियोजना से विस्थापित परिवार की सदस्य हैं तथा नई टिहरी नगर में पुनर्वासित हैं। उन्होंने वताया की वे अपने जीवन यापन के लिए टिहरी जनपद मुख्यालय नई टिहरी नगर के एक आंगनबाड़ी केन्द्र में वतौर आंगनबाड़ी कार्यकर्ती कार्य करती हैं।