
चंद्रशेखर पैन्यूली
प्रतापनगर प्रतापनगर क्षेत्र के लिखवार गॉव निवासी जीबी पन्त इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी के बीटेक अंतिम वर्ष के छात्र कैलाश रतूडी का चयन रक्षा मंत्रालय में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर हुआ है,इस आशय की जानकारी फोन पर कैलाश रतूडी ने ग्राम प्रधान चन्द्रशेखर पैन्यूली को दी।ग्राम प्रधान चन्द्रशेखर पैन्यूली ने उनके चयन पर बेहद खुशी व्यक्त की व बताया कि रक्षा मंत्रालय में सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने वाले कैलाश रतूडी पहले युवा है,इनके चयन से अन्य युवाओं को प्रेरणा मिलेगी,कैलाश ने 5 वी तक की पढ़ाई गॉव के प्राथमिक विद्यालय से तो उसके बाद 6 से 12 तक जवाहर नवोदय विद्यालय पौखाल से की,व वर्तमान में बीटेक अंतिम सेमेस्टर के छात्र है,कैलाश के पिता सुभाषचंद्र रतूडी गॉव में खेतीबाडी व मजदूरी करते हैं तो माता श्रीमती सुमित्रा देवी प्राथमिक विद्यालय में भोजनमाता है,एक सामान्य परिवार से अपनी मेहनत से कैलाश ने ये मुकाम हासिल किया है,कैलाश के चयन पर उनके माता पिता व ग्राम प्रधान ने प्रसन्नता व्यक्त की है।