श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता देहरादून के दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन मंगलवार कोहर्षोल्लास के साथ हो गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन में मिले अंकों के आधार पर प्रतिमा और मुकेश को चैंपियन ट्राफी से नवाजा गया।
400 मीटर दौड़ में बबीता व मुकेश प्रथम रहे।लंबी कूद में नीरो व उदय वर्मा ने बाजी मारी।हेमर थ्रो का खिताब महिमा व अभिषेक ने अपने नाम किया।ऊंची कूद में प्रतिमा व उदय वर्मा और कैरम में मुकेश व मनीषा पहले स्थान रहे।क्रीड़ा प्रभारी डा.नरेश चौहान ने कहा कि जौनसार बावर के इस दूरस्थ क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है।अवसर मिलने पर विद्यार्थी बेहतर प्रदर्शन करते हैं। प्रभारी प्राचार्य डा.सुनील कुमार ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।।इस मौके पर डा.अरविंद वर्मा,डा.कुलदीप चौधरी,डा.संजीव शर्मा,डा.सीमा पुंडीर, डा. जितेंद्र दिवाकर,डा.सुमेर चंद, अंकुर शर्मा,अंजली देवी,रोशन बख्श, मौहम्मद शफीक, अर्जुन सिंह व विनोद जोशी सहित अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।