पूरे उत्तराखंड में खुशी की लहर महसूस की गई जब इस अवसर पर उत्तराखंड लाल को
परम विशिष्ट सेवा मेडल एयर मार्शल विजय पाल सिंह राणा राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किये गये
भारत का यही सैन्य पुरस्कार शांति के लिए और सेवा क्षेत्र में सबसे असाधारण कार्य के लिए
सम्मानित किया गया। विजय पाल सिंह ग्राम नेल्डा, पट्टी धार्मंडल, विधान सभा पर्तापनागर, जिला टिहरी गढ़वाल के निवाशी
आज मुझे ही नहीं पूरे गांव मेरे शहर मेरे राज्य मेरा देश को गर्व महसूस हो रहा है सर्वोच्च यह सब उनकी कड़ी मेहनत का नतीजा और अभिभावकों का संघर्ष और आशीर्वाद है इस शुभ अवसर पर मेरे देव तुल्य दादाजी को सूबेदार यशवंत सिंह राणा धर्मपत्नी श्रीमती लक्ष्मी राणा बेटा प्रकाश सिंह राणा बेटी संचिता राणा की तरफ से हार्दिक बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं।