चकराता महाविद्यालय में प्राचार्य ने किया नवीन शैक्षणिक सत्र के लिए समितियों का गठन
चकराता : श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता देहरादून में वर्तमान शैक्षणिक सत्र के लिए प्राचार्य द्वारा विभिन्न समितियों का गठन किया गया। गुरुवार को प्राचार्य कक्ष में आयोजित बैठक में प्रो.के.एल.तलवाड़ ने प्राध्यापकों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी।
प्राचार्य ने कहा कि वर्तमान में समर्थ पोर्टल के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया चल रही है और सोमवार से निर्धारित समय सारिणी के अनुरूप कक्षाओं का संचालन प्रारंभ हो जायेगा। इस सत्र में कौशल विकास, कॅरिअर काउंसलिंग, नवाचार, ऑनलाइन क्लासेज, कंप्यूटर प्रशिक्षण, आपदा प्रबंधन, एंटी ड्रग्स, वेबसाइट, डीजी लाॅकर सहित नवाचार पर भी विशेष फोकस रहेगा। इन कार्यों के लिए समिति संयोजकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
आगामी दो माह में महाविद्यालय में नैक की पीयर टीम की विजिट भी प्रस्तावित है जिसके लिए एक विशेष टीम का गठन भी कर दिया गया है।बैठक में डा.कामना लोहनी, डा.मंजु अग्रवाल, डा.जितेंद्र दिवाकर, डा.सोनम भट्ट, डा. सुमेर चंद, डा.आराधना भंडारी,डा.स्वाति शर्मा,डा.पवन भट्ट, डा.पूजा रावत व डा.सरन सिंह उपस्थित रहे।