उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन ने मृतकों के लिए शोक संवेदना व्यक्त की
चमोली हादसे में करन्ट की चपेट आने से 16 लोगों की मौत के मामले में चमोली में नमामी गंगे सीवर टीटमैंट प्लोट के पास करन्ट लगने से कर्मचारियों की मौत होने की सूचना मिली जिसमें उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन एवं उत्तराखंड जल संस्थान सयुंक मोर्चा ने मृतक परिवारों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की गयी तथा उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन संयुक्त मोर्चा द्वारा इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त करते हुए 2 मिनट का मौन धारण किया गया संयुक्त मोर्चा एवं संगठन के महामंत्री रमेश बिन्जोला द्वारा समस्त कर्मचारियों एवं अधिकारियों से अपील की है कि उत्तराखंड जल संस्थान के जो कर्मचारी उनकी व उनके परिवार की सहायता के लिए चमोली में उनकी आर्थिक सहायता व योगदान करना चाहते हैं तो कर्मचारी अधिकारी अपनी स्वेच्छा से सहयोग प्रदान करने का कष्ट करेंगे साथ ही प्रबन्धक से भी अपेक्षा है कि वे भी इस दुख की घडी में उनका व कर्मचारियों का सहयोग प्रदान करने की कृपा करेंगे।
सभा में रमेश बिन्जोला, संथय जोशी, श्याम सिंह नेगी, शिशुपाल रावत, संदीपमल्हौत्रा, प्रेम कुकरेती, जगमोहन बिष्ट, लाल सिंह रौतेला, रमेश आर्य, मनोज सक्सेना ,विजय शाह, महेश राम ,राम चन्द्र सेमवाल, प्रेमसिंह रावत,राम प्रसाद चंदोला, पवन केडिया, प्रवीण गुसाईं, चतर सिंह, प्रदीप तोमर, राजेन्द्र बिष्ट, सैनी जी, सहायक लेखाकार, विनोद सिंह सहायक लेखाकार, हेमन्त भट्ट, के़०के०बुधानी, डी०पी०भद्री, किरन बिन्जोला,कोमल बिष्ट, मणीराम व्यास, रमेश चन्द्र शर्मा, धनपाल पंवार, रणवीर सिंह, मेहर सिंह, धूम सिंह सोलंकी, धन सिंह चौहान, सरिता नेगी, माया दे़वी, रिंकी तोमर, सम्पूर्ण सिंह, सतीश पारछा, रामेश्वर डोभाल, संजय कुमार, प्रेम सिंह नेगी, मदन पाल, जीवानन्द भट्ट, अनिल उनियाल, धन सिंह नेगी कार्यकारी अध्यक्ष, अमित कुमार, अशोक हरदयाल, राजकुमार अग्रवाल, संजय कुमार, राजपाल, सन्नी कुमार, अनिल शर्मा, राजेश शर्मा आदि ने मौन धारण किया गया।