प्रो० मधु थपलियाल ,शशी रतूड़ी एवम, सरिता कुडियाल सहित कई लोग सम्मानित
अहिल्याबाई होलकर एवम् कर्म योगी सम्मान से विभूषित
देहरादून।उत्तराखंड के गांधी स्वर्गीय इंद्रमणी बडोनी जी की सौवीं जयंती के उपलक्ष्य में देहरादून के नाइन पाम्स में विभिन्न संस्थाओं द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री इंद्रमणी बडोनी जी को उनके सच्चे अर्थों में उत्तराखंडी होने के लिए याद किया गया तथा उनके छाया चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए।
कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य के पर्यटन, संस्कृति एवं सिंचाई मंत्री श्री सतपाल महाराज ने किया. इस अवसर पर प्रोफेसर मधु थपलियाल, शशी रतूड़ी डा0 अतूल शर्मा शीशपाल गुसाईं सरिता कुडियाल सहित कई हस्तियों को सामाजिक , सांस्कृतिक शोकक्षिक एवं आर्थिक स्तर पर उल्लेखनीय योगदान के लिए अहिल्याबाई होलकर और इन्द्र मणी बडोनी समान से सम्मानित किया गया
कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता श्री सुरेन सिंह, होलकर फाउंडेशन के अध्यक्ष एवम श्री मधुसूदन राव होलकर (वरिष्ठ साहित्यकार नई दिल्ली), अधिवक्ता पंकज होलकर (होलकर एजुकेशन ट्रस्ट), इरा कुकरेती (प्रधानाचार्य), श्री सुभाष चन्द्र भट्ट (संस्थापक/अध्यक्ष – सोसाइटी आफ मिशन 4जी प्लस), श्री राकेश डंगवाल मणी राम नौटियाल हरिश रावत और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।




