Uncategorized
वाराणसी: बुधवार को होटल कामेश हट में “पुनर्वास के माध्यम से उपचार” कार्यक्रम का आयोजन

वाराणसी:
मानवाधिकार जननिगरानी समिति (PVCHR), जनमित्र न्यास व सावित्री बा फूले महिला पंचायत, यूएन ट्रस्ट फंड और इंटरनेशनल रिहेबिलिटेशन काउन्सिल फॉर टार्चर विक्टिम (आई आर सी टी) के संयुक्त तत्वाधान में “पुनर्वास के माध्यम से उपचार” विषयक कार्यक्रम का आयोजन करके लोक विद्यालय और यातना से संघर्षरत पीडितो का सम्मान समारोह का आयोजन 28 जून, 2023 को होटल कामेश हट में अपराहन 3: 20 बजे कर रहा है|
इस कार्यक्रम में 26 यातना पीड़ितों को टेस्टीमोनियल थेरेपी द्वारा मनो-सामाजिक सम्बल प्रदान किया गया है| उसी थेरेपी के तीसरे चरण में उनके स्व-व्यथा कथा को पढ़कर उन्हें पुनः समाज में पुनः एकत्रीकारण के लिये सम्मानित किया जायेगा| इस मौके पर अधिवक्ता आशुतोष सिन्हा, सदस्य विधान परिषद मुख्य अतिथि रहेंगे|