शौर्य दिवस के अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया
उत्तरकाशी : जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शौर्य दिवस के अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया।
तय कार्यक्रम के अनुसार करगिल विजय दिवस पर आगामी 26 जुलाई को जिला मुख्यालय स्थित शौर्य स्थल पर करगिल युद्ध के शहीदों को सैन्य एवं नागरिक पंरपरानुसार श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही देश ही रक्षा के लिए अपने प्राणों को उत्सर्ग करने वाले सैनिकों के त्याग और बलिदान को याद किया जाएगा। इस मौके पर शहीद सैनिकोें के परिजनों को सम्मानित करने के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा।
करगिल युद्ध के जांबाजों के शौर्य और समर्पण से नई पीढ़ी को अवगत कराने के लिए छात्रों की निबंध एवं ड्राईंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आर.सी.एस.पंवार, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कै. रंजीत सेठ, जिला शिक्षा अधिकारी पद्मेन्द्र सकलानी, महा प्रबंधक जिला उद्योेग केन्द्र शौली डबराल, जिला पूर्ति अधिकारी संतोष्ज्ञ भट्ट, पूर्व सैनिक कल्याण समिति के संरक्षक मेजर (से.नि.) आर.एस. जमनाल, विश्वनाथ भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति के अध्यक्ष सूबेदार मेजर (से.नि.) वीरेन्द्र सिंह नेगी सहित सेना, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, पुलिस, एन.सी.सी. आदि संगठनों के अधिकारियों ने भाग लिया।