महिला हिंसा के खिलाफ काली पाटी कर के किया प्रदर्शन

लंबगांव :महिला ब्लाक कांग्रेस कमेटी प्रतापनगर की कार्यकर्ताओ ने उत्तराखंड की अंकिता भंडारी एंव मणिपुर मे महिलाओ के साथ हुए अत्याचार काे लेकर लंबगांव मे माैन जुलुस निकाला और दाेनाें घटानाओ की निंदा करते हुए राज्य एंव केंद्र सरकार के खिलाफ मुंह पर काली पट्टी बांधकर विराेध प्रदर्शन किया | साेमवार काे लंबगांव मे एकञित हुई महिला ब्लाक कांग्रेस कमेटी की महिलाओ ने प्रतापनगर के विधायक बिक्रम सिह नेगी के नेतृत्व मे महेड देवता मंदिर से लंबगांव थाने तक मुंह मे काली पट्टी बांध कर माैन जुलुस निकाला और अंकिता भंडारी के हत्याराें काे फांसी दाे , मणिपुर अत्याचार पर माेदी चुप क्याें के नाराें के साथ राज्य एंव केंद्र सरकार के खिलाफ विराेध प्रदर्शन किया |
विराेध प्रदर्शन के पश्चात लंबगांव शहीद स्मारक मे एकञित हुई प्रदर्शनकारी महिलाओ काे संबाेधित करते हुए प्रतापनगर के विधायक बिक्रम सिह नेगी ने कहा कि मणिपुर में महिलाओ को निर्वस्त्र कर उनके साथ दुष्कर्म की घटना शर्मसार करने वाली है जिससे सम्पूर्ण देशवासियाें में रोष है साथ ही अंकिता भंडारी हत्याकांड से भी देवभूमि कलंकित हुई है मानवता शर्मिंदा है जिससे व्यथित एवम दु:खी होकर भारत के मुख्य न्यायाधीश ने भी इस दरिंदगी पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है । उन्होने कहा कि मणिपुर जल रहा है और अस्सी दिनों के बाद भी प्रधानमन्त्री की कोई गंभीरता नही दिखी , सदन में विपक्षी सांसद मणिपुर पर चर्चा की मांग कर रहे हैं ताे प्रधानमंत्री चर्चा से भाग रहे हैं उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री काे इस्तीफा दे देना चाहिए उन्होने कहा कि उत्तराखंड मे अंकिता को जब तक न्याय नही मिला तब तक कांग्रेस चुप नही बैठेगी प्रदर्शन करने वालाें मे शामिल ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्षा सुशीला भट्ट ने घृणा की निंदा की और कहा कि यह महिलाओ के प्रति गंदी सोच का नतीजा है जिसे बर्दास्त नही किया जायेगा प्रदरेशनकारियाें मे मुरारी लाल खंडवाल जय सिंह चौहान युद्धवीर ,सौरभ रावत अंकित रावत,महिला कांग्रेस अध्यक्ष देवकी रांगड, उमा बिष्ट बिमला देवी , ब्लॉक उपाध्यक्ष अंजली रावत, गुड्डी देवी पिंगला देवी,भानमती देवी श्वेता देवी सविता देवी आशा देवी गुड्डी देवी केदारी देवी विमला देवी पुष्पा देवी गंगा देवी उमा देवी आदि शामिल थे